कोविड-19: तमिलनाडु में 2 मरे, कुल मृतकों की संख्या 5 

तमिलनाडु में कोरोनोवायरस से रविवार को दो लोगों की मौत हो गई है।;

Update: 2020-04-05 16:56 GMT

चेन्नई | तमिलनाडु में कोरोनोवायरस से रविवार को दो लोगों की मौत हो गई है। इन मामलों के साथ मरने वाले लोगों की संख्या पांच हो गई है। सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार, रविवार की सुबह को एक 60 वर्षीय पुरुष ने यहां स्टेनली अस्पताल में आखिरी सांस ली। वह अस्पताल में 1 अप्रैल से भर्ती था।

दूसरी मौत रामानाथपुरम जिले की है। 71 वर्षीय व्यक्ति की मौत 2 अप्रैल को ही हो गई थी, हालांकि उनकी मौत का कारण यानी कोविड-19 से संक्रमण की पुष्टि आज हुई है।

वहीं तमिलनाडु में शनिवार को दो कोविड-19 मरीजों की मौत हो गई थी।

शनिवार तक की रिपोर्ट के अनुसार, तमिलनाडु में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 485 हो गई है। इसमें से सात मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।
 

Full View

Tags:    

Similar News