अगवा नाबालिग छात्र मिला सुरक्षित, 2 गिरफ्तार
राजधानी में पश्चिमी ज्योति नगर के करदमपुरी से अगवा किये गये बारह वर्षीय नाबालिग छात्र को पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।;
नयी दिल्ली। राजधानी में पश्चिमी ज्योति नगर के करदमपुरी से अगवा किये गये बारह वर्षीय नाबालिग छात्र को पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
उत्तर पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त डाॅ अजीत कुमार सिंगला ने आज बताया कि दो दिन पहले अगवा किये गये छात्र को पुलिस ने अपराधियों के चंगुल से सुरक्षित छुड़ा लिया है। इस मामले में अपहरणकर्ता एक करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की थी।
डॉ सिंगला ने कहा कि नाबालिग को सोमवार को उस समय अगवा किया गया जब वह अपनी बहन के साथ ट्यूशन पढकर घर वापस आ रहा था। रास्ते में दो लड़कों ने नाबालिग से बड़े पापा के घर चलने के लिए कहकर अगवा कर ले गये थे।
उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस टीमों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक की पहचान तारीफ के रूप में हुई है जो नाबालिग के पिता की फैक्ट्री में काम करता था। दूसरे की पहचान दानिश के रूप में हुई है जो पहले इसी फैक्ट्री में काम करता था।
पुलिस पूछताछ में तारीफ ने बताया कि इस अपराध का मुख्य साजिशकर्ता मोहसिन है जो पीडित बच्चे के बुआ का लड़का है।