केरल स्थानीय निकाय चुनाव: पहले चरण के लिए 9 दिसंबर को होगा मतदान, अंतिम चरण में पहुंची तैयारियां
केरल में 2025 के स्थानीय निकाय चुनावों के पहले चरण के लिए कल मंगलवार को मतदान होगा। इसके लिए सात जिलों में व्यापक तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गयीं हैं;
केरल में स्थानीय निकाय चुनाव का पहला चरण मंगलवार को, 13 दिसंबर को होगी मतगणना
तिरुवनंतपुरम। केरल में 2025 के स्थानीय निकाय चुनावों के पहले चरण के लिए कल मंगलवार को मतदान होगा। इसके लिए सात जिलों में व्यापक तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गयीं हैं।
राज्य के कुल 1,200 स्थानीय निकायों में से 1,199 में ये चुनाव दो चरणों में 9 और 11 दिसंबर को संपन्न होंगे। कन्नूर जिले की मट्टन्नूर नगरपालिका एकमात्र अपवाद है, जहाँ चुनाव 2027 में होंगे।
पहले चरण में तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पत्तनमित्ता, अलाप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की और एर्नाकुलम जिलों के मतदाता सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे के बीच अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतगणना 13 दिसंबर को होगी है।
इस वर्ष राज्यभर में कुल 75,644 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 39,609 महिलाएं, 36,034 पुरुष और एक ट्रांसजेंडर उम्मीदवार शामिल है। इस चुनाव में महिलाओं की भागीदारी कुल उम्मीदवारों के 52 प्रतिशत से अधिक है। यह पिछले चुनावों की तुलना में एक अधिक है और शासन में महिलाओं के अधिक प्रतिनिधित्व को दर्शाती है।
इन चुनावों में 21 वर्ष की न्यूनतम आयु वाले 149 उम्मीदवार भी शामिल हैं। यह सार्वजनिक सेवा में युवाओं की बढ़ती रुचि को दर्शाता है। केरल की नयी मतदाता सूची में लगभग 2.84 करोड़ पंजीकृत मतदाता दर्ज हैं।
जिला प्रशासन ने पुष्टि की है कि मतदान केंद्र बैठने और पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं कर दी गयी हैं साथ ही दिव्यांग मतदाताओं के समर्थन के लिए विशेष व्यवस्था भी की गई है।