ईशान का तूफानी शतक, न्यूजीलैंड को 46 रन से हराकर भारत ने 4-1 से जीती टी20 सीरीज
भारत ने ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मैच को 46 रन से जीता। इसी के साथ टीम इंडिया ने पांच मुकाबलों की सीरीज 4-1 से अपने नाम की
सूर्या-ईशान की धमाकेदार साझेदारी, टीम इंडिया का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर
- हार्दिक की तूफानी पारी ने बढ़ाया रफ्तार, न्यूजीलैंड ढेर
- फिन एलन की लड़ाई बेकार, कीवी टीम 225 पर ऑलआउट
- वनडे हार के बाद भारत की शानदार वापसी, टी20 में दबदबा कायम
तिरुवनंतपुरम। भारत ने ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मैच को 46 रन से जीता। इसी के साथ टीम इंडिया ने पांच मुकाबलों की सीरीज 4-1 से अपने नाम की।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने कप्तान सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन की तूफानी पारी के दम पर 5 विकेट खोकर 271 रन बनाए। यह भारत का टी20 क्रिकेट में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा।
टीम इंडिया 48 के स्कोर तक दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा चुकी थी। यहां से ईशान किशन ने कप्तान सूर्या के साथ तीसरे विकेट के लिए 57 गेंदों में 137 रन की साझेदारी करते हुए भारत को 185 के स्कोर तक पहुंचाया।
सूर्या 30 गेंदों में 6 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 63 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ईशान ने हार्दिक पंड्या के साथ चौथे विकेट के लिए 18 गेंदों में 48 रन जुटाए। किशन ने 43 गेंदों में 10 छक्कों और 6 चौकों के साथ 103 रन बनाए। यह उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक रहा।
हार्दिक पंड्या ने अंतिम ओवरों में तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने 17 गेंदों में 4 छक्कों और 1 चौके के साथ 42 रन बनाए। विपक्षी खेमे से लॉकी फर्ग्यूसन ने सर्वाधिक 2 विकेट हासिल किए, जबकि जैकब डफी, काइल जैमीसन और मिचेल सेंटनर के नाम 1-1 विकेट रहा।
विशाल टारगेट का पीछा करने उतरी कीवी टीम 19.4 ओवरों में 225 रन पर ऑलआउट हो गई। मेहमान टीम ने 17 के स्कोर पर टिम सीफर्ट (5) का विकेट खो दिया था। यहां से रचिन रवींद्र ने फिन एलन के साथ दूसरे विकेट के लिए 48 गेंदों में 100 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला।
यह जोड़ी 9वें ओवर की अंतिम गेंद पर टूटी। एलन 38 गेंदों में 6 छक्कों और 8 चौकों के साथ 80 रन बनाकर आउट हुए। इस साझेदारी के टूटते ही कीवी टीम बिखर गई। डेरिल मिचेल ने 26 रन, जबकि ईश सोढ़ी ने 33 रन का योगदान टीम के खाते में दिया, लेकिन न्यूजीलैंड को जीत नहीं दिला सके।
वनडे सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद टीम इंडिया ने टी20 सीरीज का पहला मैच 48 रन से अपने नाम किया था। इसके बाद अगले दो मुकाबलों में 7 विकेट और 8 विकेट से जीत हासिल की। हालांकि, न्यूजीलैंड ने चौथे मुकाबले को 50 रन से जीतकर अपनी लाज बचा ली।