केरल के सीईओ मीणा ने की फर्जी वोटिंग की पुष्टि
केरल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) टीकाराम मीणा ने सोमवार को कासरगोड लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर फर्जी वोटिंग की पुष्टि की;
तिरुवनंतपुरम। केरल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) टीकाराम मीणा ने सोमवार को कासरगोड लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर फर्जी वोटिंग की पुष्टि की।
श्री मीणा ने यहां संवाददाताओं को बताया कि इस संबंध में चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेज दी है। आयोग इस मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान के संबंध में अंतिम निर्णय लेगा।
कासरगोड लोकसभा क्षेत्र के कन्नूर जिले में पिलाथारा स्थित बूथ नंबर 19 पर तीन महिलाओं ने फर्जी मतदान किया। कन्नूर और कासरगोड के जिलाधिकारियों ने इस संबंध में सीईओ को विस्तृत रिपोर्ट सौंपी। उन्होंने बताया कि चुनाव अधिकारी, राजनीतिक दलों के एजेंट और फर्जी मतदान करने वालों के खिलाफ मामले दर्ज करने के निर्देश दिये गये हैं।
यह मामला तब सामने आया जब कुछ टेलीविजन चैनलों ने मतदान केंद्र के सीसीटीवी विजुअल्स दिखाये जिसमें तीन महिलाएं दो बार मतदान करती नजर आ रही हैं।