केजरीवाल ने पत्नी का जन्मदिन मनाया
आम आदमी पार्टी (आप) के समर्थकों ने दिल्ली में तीसरी बार सत्ता में वापसी की तस्वीर साफ हो जाने के बाद पार्टी कार्यालय के बाहर जश्न मनाया।;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-11 16:19 GMT
नई दिल्ली| आम आदमी पार्टी (आप) के समर्थकों ने दिल्ली में तीसरी बार सत्ता में वापसी की तस्वीर साफ हो जाने के बाद पार्टी कार्यालय के बाहर जश्न मनाया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परिवार के साथ पत्नी सुनीता केजरीवाल का जन्मदिन मनाया। देश की राजधानी में आठ फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान की जब मतगणना चल रही थी, तो सुनीता, पिता और दोनों बच्चों सहित केजरीवाल का परिवार पार्टी कार्यालय में मौजूद था। सुनीता केजरीवाल ने इस अवसर पर एक केक काटा।