कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय पर मतदान की गोपनीयता भंग करने का आरोप, एफआईआर दर्ज

उत्‍तर प्रदेश के कानपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। महानगर की मेयर प्रमिला पांडेय पर चुनाव नियमों का उल्‍लंघन करने का गंभीर आरोप लगा है;

Update: 2022-02-20 09:57 GMT

कानपुर। उत्‍तर प्रदेश के कानपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। महानगर की मेयर प्रमिला पांडेय पर चुनाव नियमों का उल्‍लंघन करने का गंभीर आरोप लगा है। मेयर ने कानपुर के हडसन स्‍कूल में बने मतदान केंद्र में वोट डाला था।

आरोप है कि इस दौरान उन्‍होंने नियमों को ताक पर रखते हुए न केवल तस्‍वीरें खिंचवाईं, बल्कि उसे शेयर भी किया। उन्‍होंने भाजपा को वोट डालने की तस्‍वीर भी शेयर की है। यह मतदान की गोपनीयता को भंग करना है।

कलेक्‍टर नेहा शर्मा ने कहा कि कानपुर की प्रमिला पांडेय द्वारा हडसन स्‍कूल मतदान केंद्र में मतदान की गोपनीयता भंग करने के कारण उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News