कमलनाथ ने गौवंशों की मौत के मामले में दुख जताया

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ग्वालियर जिले के डबरा क्षेत्र में समुदन गांव के एक सरकारी भवन में एक दर्जन से अधिक गौवंशों की मौत के मामले में दुख जाहिर किया है।;

Update: 2019-10-17 18:03 GMT

भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ग्वालियर जिले के डबरा क्षेत्र में समुदन गांव के एक सरकारी भवन में एक दर्जन से अधिक गौवंशों की मौत के मामले में दुख जाहिर किया है।

 कमलनाथ ने ट्वीट के माध्यम से इस घटना की निष्पक्ष जांच के आदेश दिए है। उन्होंने कहा है कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कड़ी कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि हम गौमाता की रक्षा व संवर्धन के लिए निरंतर प्रयासरत व वचनबद्ध है।

ग्वालियर के डबरा के समूदन में 17 गायों की मृत्यु की ख़बर बेहद दुखद।
इस घटना की निष्पक्ष जाँच के निर्देश।
जाँच में जिसका दोष सामने आये , उस पर कड़ी कार्यवाही हो।
हम गौमाता की रक्षा व संवर्धन के लिये निरंतर प्रयासरत व बचनबद्ध।
ऐसी घटनाएँ बर्दाश्त नहीं की जा सकती है।

— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 17, 2019

उन्होंने आगे कहा है कि ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जा सकती है।

Full View

Tags:    

Similar News