जॉनसन, ट्रम्प ने वैश्विक व्यापार के संबंध में चर्चा की
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने जी-7 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ विदेश नीति और वैश्विक व्यापार के मुद्दे पर चर्चा की है। ;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-24 10:17 GMT
लंदन । ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने जी-7 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ विदेश नीति और वैश्विक व्यापार के मुद्दे पर चर्चा की है।
जॉनसन के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली बैठक हुई।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि श्री जॉनसन फ्रांस में जी-7 शिखर सम्मेलन को संबोधित करने की प्रतीक्षा में हैं।
गाैरतलब है कि जी-7 शिखर सम्मेलन ऐसे समय होने जा रहा है , जब ब्रेक्जिट की समयसीमा पूरी होने में दो महीने शेष रह गये हैं।
जॉनसन ने प्रतिबद्धता जतायी है कि उनका देश यूरोपीय संघ (ईयू) को समय सीमा तक छोड़ देगा, भले ही सरकार ब्रूसेल्स के साथ नए ब्रेक्सिट सौदे पर पहुंचती है।