'जॉनसन 5जी नेटवर्क के लिए हुवावे को दे सकते हैं अनुमति'

जासूसी की आशंकाओं के बावजूद ब्रिटेन के सुरक्षा प्रमुखों ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को चीन की टेक कंपनी हुवावे को ब्रिटेन में 5जी नेटवर्क प्रदान करने की अनुमति देने को हरी झंडी दिखा दी है।;

Update: 2019-12-29 18:55 GMT

लंदन| जासूसी की आशंकाओं के बावजूद ब्रिटेन के सुरक्षा प्रमुखों ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को चीन की टेक कंपनी हुवावे को ब्रिटेन में 5जी नेटवर्क प्रदान करने की अनुमति देने को हरी झंडी दिखा दी है। एक वरिष्ठ सुरक्षा सूत्र ने रविवार को 'द मेल' अखबार से कहा कि 'ब्रिटेन की राष्ट्रीय सुरक्षा और आर्थिक लाभ के बीच संतुलन को लेकर हमें भरोसा है कि हम प्रबंधन कर सकते हैं।'

प्रधानमंत्री को अपनी नेशनल सिक्युरिटी काउंसिल की बैठक को जनवरी के तीसरे हफ्ते में बुलाना है, जिससे यह फैसला हो सके कि क्या चीनी कंपनी पर जरूरी अपग्रेड के सिद्धांतों को लेकर भरोसा किया जा सकता है या नहीं।

प्रारंभिक चर्चाओं में कंपनी को ब्रिटिश नेटवर्क के 'कोर' पहलुओं से बाहर रखने की सिफारिश की गई थी।

लेकिन यह साफ है कि सुरक्षा सेवा के संचालनकर्ताओं ने हुवावे को नॉन कोर तत्वों की आपूर्ति करने की हामी भर दी है। इन नॉन कोर तत्वों में हाईस्पीड मोबाइल इंटरनेट के लिए एंटीनी शामिल हैं।

हालांकि, इस तरह के कदम से अमेरिका के साथ विवाद का जोखिम बढ़ जाता है, जो चीन को लेकर बेहद सख्त है।

 

Full View

Tags:    

Similar News