जोगी की जाति मामले की सीबीआई जांच कराने याचिका

मरवाही विधानसभा के अलग-अलग गांवों के लगभग 200 लोगों ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष समीरा पैकरा के साथ हाईकोर्ट में याचिका दायर करी...;

Update: 2017-05-03 11:55 GMT

समीरा पैकरा ने दो सौ ग्रामीणों के साथ की हाईकोर्ट में याचिका दायर
बिलासपुर।  मरवाही विधानसभा के अलग-अलग गांवों के लगभग 200 लोगों ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष समीरा पैकरा के साथ हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अजीत व अमित जोगी के जाति प्रमाण-पत्र संबंधी दस्तावेजों को फर्जी बताते हुए सीबीआई जांच की मांग की।

जानकारी के अनुसार आज जिला पंचायत उपाध्यक्ष समीरा पैकरा ने मरवाही विधानसभा के अलग-अलग गांवों के लगभग दो सौ आदिवासियों को लेकर हाईकोर्ट पहुंची और याचिका दाखिल कर अजीत जोगी व अमित जोगी की जाति व जन्म प्रमाण पत्र संबंधी दस्तावेजों को फर्जी बताया और कहा कि जन्म, जाति प्रमाण पत्र बनाने वाले दफ्तर से आरटीआई के तहत भी इनके दस्तावेजों की जानकारी नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि आरटीआई के तहत भी दस्तोवेज उपलब्ध नहीं कराने से यह संदेह होता है कि गड़बड़ी हुई है। याचिका में हाईकोर्ट से सीबीआई जांच कराने का मांग करते हुए दोषियों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने का भी मांग की गई है।

Tags:    

Similar News