झारखंड : युवक ने पत्नी और सास की हत्या की

झारखंड में जामताड़ा जिले के सदर थाना क्षेत्र के राखबन गांव में आज तड़के एक युवक ने अपनी पत्नी और सास की हत्या कर दी।;

Update: 2019-09-13 11:50 GMT

जामताड़ा । झारखंड में जामताड़ा जिले के सदर थाना क्षेत्र के राखबन गांव में आज तड़के एक युवक ने अपनी पत्नी और सास की हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि देवघर जिले के करौं थाना क्षेत्र के पाठकतेतरिया गांव निवासी बहादुर रवानी की शादी करीब 12 वर्ष पूर्व राखबन निवासी राधा देवी के साथ हुयी थी। बहादुर कुछ सालों से अपने ससुराल में रह रहा था। बहादुर ने आज तड़के अपनी पत्नी राधा देवी (32) और सास सरस्वती देवी (50) की कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी।

सूत्रों ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवक का कहना है कि उसकी पत्नी का किसी से अवैध संबंध था जिसके कारण उसने उसकी हत्या कर दी है। आरोपी ने बताया पत्नी पर हमले के दौरान बीच बचाव करने उसकी सास आ गयी जिससे उसे भी कुल्हाड़ी लग गयी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News