झांसी: गणतंत्र दिवस को लेकर रेलवे ने जारी किया अलर्ट
उत्तर प्रदेश के झांसी में गणतंत्र दिवस को लेकर रेलवे ने अलर्ट जारी कर दी है और इसके साथ ही जंक्शन व रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई हैं। ;
झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में गणतंत्र दिवस को लेकर रेलवे ने अलर्ट जारी कर दी है और इसके साथ ही जंक्शन व रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई हैं।
जंक्शन पर सीसीटीवी कैमरे के साथ ही रेलवे सुरक्षा बला (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने संयुक्त रूप से खोज अभियान चला रही है। जंक्शन पर लगाए गए सीसीटीवी पर नजर रखी जा रही है। एंट्री गेट के साथ ही प्लेटफॉर्म पर कैमरे लगाए गए हैं। जिसकी मॉनीटरिंग के लिए कंट्रोल रूम में कर्मचारी तैनात कर दिया गया है ताकि जंक्शन पर आने- जाने वाले प्रत्येक यात्रियों और संदिग्ध पर नजर रखी जा सके। इसके साथ ही साथ ही आरपीएफ और जीआरपी संयुक्त रूप से सर्च अभियान चला रही है।
दोनों टीमों ने एक साथ ट्रेन, प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्सल घर और टिकट रिजर्वेशन काउंटर पर सर्च अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध लोगों के सामान की भी पड़ताल की गयी।
रेलवे पुलिस उपाधीक्षक डॉ. ओ पी सिंह ने 26 जनवरी के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी, रेलवे कर्मचारियों, टेम्पो और ऑटो रिक्शा वालों को भी सचेत किया।
एसपी रेलवे ने कहा कि लाइन के किनारे या स्टेशन परिसर में कोई संदिग्ध व्यक्ति मिलता है, तो इसकी सूचना तुरंत आरपीएफ और जीआरपी को दें। साथ ही हेल्प लाइन नम्बर 182 पर कॉल करें। यात्रियों को भी सावधान रहने की जरूरत हैं। कोई संदिग्ध दिखे तो इस बात की सूचना कंट्रोल रूम को दें।