जदयू का प्रशांत किशोर पर हमला, कहा- यूपी में राहुल को खाट पकड़वा दिए
जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से निष्कासित हुए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर पार्टी के नेता अजय आलोक ने हमला बोला है;
By : एजेंसी
Update: 2020-01-31 00:04 GMT
नई दिल्ली। जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से निष्कासित हुए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर पार्टी के नेता अजय आलोक ने हमला बोला है। उन्होंने प्रशांत किशोर को राजनीतिक विमर्श दूषित करने वाला बताया है।
अजय आलोक ने गुरुवार को ट्वीट कर प्रशांत किशोर की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए। अजय आलोक ने ट्वीट कर कहा, " राजनीतिक विश्वसनीयता और रणनीतिकार दोनों का एक साथ होना जरूरी हैं। रणनीति तो ऐसी रही की यूपी में राहुल को खटिया पकड़वा दिए। कांग्रेस 27 से 7 हो गई।
यूपी के दो बालक दुश्मन बन गए और विश्वसनीयता का क्या कहने? कभी एक डाल कभी दूसरा पात, जहां चारा वहां मुंह मारा, राजनीतिक विमर्श दूषित किया।"