मकाऊ ओपन के पहले दौर में हारे जयराम

भारत के अजय जयराम को मकाऊ ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले ही दौर में आज हार का सामना करना पड़ा;

Update: 2019-10-30 18:07 GMT

मकाऊ। भारत के अजय जयराम को मकाऊ ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले ही दौर में आज हार का सामना करना पड़ा।

जयराम को चीन के सुन फेई जियांग ने 39 मिनट में 21-16,21-16 से पराजित किया। महिला वर्ग में साई उत्तेजिता राव चुक्का को छठी सीड चीन की केई यान यान ने 30 मिनट में 21-19, 21-12 से हरा दिया। पुरूष युगल में वसंत कुमार और अशित सूर्या को पहले ही राउंड में चीनी ताइपे की जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा।

महिला युगल में आठवीं सीड जे मेघना और पूर्विशा राम की जोड़ी को चीनी जोड़ी लिन फान लिंग और झोऊ जिन रू ने 40 मिनट में 21-17, 21-19 से हराया।

भारत की अब केवल मिश्रित युगल में चुनौती बची रह गयी है जिसमें गुरूवार को अशित सूर्या और प्रांजल प्रभु की जोड़ी चीनी ताइपे की जोड़ी का मुकाबला करेगी। भारत की इस जाेड़ी को पहले राउंड में वाकओवर मिल गया था।

Full View

Tags:    

Similar News