जावड़ेकर ने उड़न सिख मिल्खा सिंह से मुलाकात की
भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के नेता एवं केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पार्टी के महाजनसंपर्क अभियान के तहत आज यहां उड़न सिख मिल्खा सिंह से मुलाकात की;
चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के नेता एवं केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पार्टी के महाजनसंपर्क अभियान के तहत आज यहां उड़न सिख मिल्खा सिंह से मुलाकात की ।
श्री जावड़ेकर ने चंडीगढ़ रवाना होने से पहले ट्विटर पर जानकारी दी थी, भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान के तहत मैं पद्मश्री मिल्खा सिंह से 11.30 बजे चंडीगढ़ में मुलाकात करुंगा।
#MahaJansamparkAbhiyan के दौरान आज श्री मिल्खा सिंह जी और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की व उनको श्री @narendramodi जी द्वारा लिए गए एक ऐतिहासिक निर्णय, #Article370 और 35A को निरस्त करने के लाभों के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक पुस्तिका भेंट की । pic.twitter.com/I8MmuLQdUy
उन्होंने चंडीगढ़ पहुंचकर मिल्खा सिंह से मुलाकात की और फूलों का गुलदस्ता देकर उनका अभिनंदन किया।
श्री जावड़ेकर भाजपा के इस अभियान के तहत आज ही चंडीगढ़ में आर के सब्बू और जनरल (सेवानिवृत्त) वी पी मलिक से भी मुलाकात करेंगे।