हिसार में जन्माष्टमी की रात चोर ले उड़े 8 लाख की नकदी, 5 लाख के गहने
हरियाणा के हिसार जिले के हांसी शहर में चोरों ने एक घर से आठ लाख रुपये की नकदी और पांच लाख रुपये के गहने उड़ा लिये;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-04 17:19 GMT
हिसार । हरियाणा के हिसार जिले के हांसी शहर में चोरों ने एक घर से आठ लाख रुपये की नकदी और पांच लाख रुपये के गहने उड़ा लिये।
पुलिस ने बताया कि परिवार के लोग जन्माष्टमी मनाने रिश्तेदारी में गए हुए थे और आज सुबह जब लौटे तो उन्हें चोरी पता चला।
हांसी की कृष्णा कालोनी के निवासी जोगेंद्र नरूला की शिकायत के अनुसार कल शाम वह घर को ताला लगाकर परिवार सहित प्रताप बाजार में स्थित अपनी ससुराल गये हुए थे।
जब आज सुबह 4.30 बजे वह लौटे तो उन्होंने घर का पिछला दरवाजा खुला पाया और अंदर देखा कि अलमारी व कमरे का सामान बिखरा पड़ा है। अलमारी के लॉकर में रखे 8 लाख रूपए नकद व 15 तोले सोने के आभूषण गायब मिले। चोरी हुए आभूषणों की कीमत लगभग 5 लाख रूपए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।