पीडीडी ने पीक आवर्स में बिजली के इस्तेमाल पर 20 परसेंट एक्स्ट्रा चार्ज लगाने का दिया प्रस्ताव

कश्मीर में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर बड़े विवाद के बाद, पावर डेवलपमेंट डिपार्टमेंट ने घाटी में सुबह और शाम के समय बिजली के इस्तेमाल पर 20 परसेंट एक्स्ट्रा चार्ज लगाने का प्रस्ताव दिया है;

Update: 2025-11-21 11:35 GMT

कश्मीर में सुबह-शाम महंगी होगी बिजली

जम्मू। कश्मीर में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर बड़े विवाद के बाद, पावर डेवलपमेंट डिपार्टमेंट ने घाटी में सुबह और शाम के समय बिजली के इस्तेमाल पर 20 परसेंट एक्स्ट्रा चार्ज लगाने का प्रस्ताव दिया है।

कश्मीर पावर डेवलपमेंट कार्पाेरेशन लिमिटेड ने जाइंट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन से पीक आवर्स के दौरान एग्रीकल्चर सेक्टर को छोड़कर सभी कैटेगरी के कंज्यूमर्स पर 20 परसेंट सरचार्ज लगाने की मंज़ूरी मांगी है, जब घाटी में हाड़ कंपा देने वाली ठंड की वजह से डिमांड सबसे ज्यादा होती है।

जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लिए गठित जाइंट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन के सामने फाइल की गई एक पिटीशन के मुताबिक, केपीडीसीएल ने घरेलू परिवारों सहित अलग-अलग कंज्यूमर कैटेगरी के लिए सरचार्ज का प्रस्ताव दिया है। जाइंट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन, जो एक क्वासी-ज्यूडिशियल बाडी है, टैरिफ प्रपोजल को मंज़ूरी देने या नामंज़ूर करने का अधिकार रखती है।

इस डेवलपमेंट को कन्फर्म करते हुए, केपीडीसीएल के मैनेजिंग डायरेक्टर, महमूद अहमद शाह ने बताया कि केपीडीसीएल ने दिन के पीक आवर्स के लिए टैरिफ पर 20 परसेंट सरचार्ज का प्रपोजल दिया है। अभी तक, रेगुलेटरी कमीशन ने कोई फैसला नहीं लिया है।

यह प्रपोजल टाइम आफ डे टैरिफ सिस्टम का हिस्सा है, जिसके तहत बिजली की लागत इस्तेमाल के समय के आधार पर अलग-अलग होती है। हालांकि, केपीडीसीएल की पिटीशन पर सुनवाई के दौरान कश्मीर चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री ने इस प्रपोजल का कड़ा विरोध किया।

चैंबर के सेक्रेटरी जनरल फैज अहमद बख्शी ने तर्क दिया कि केपीडीसीएल का यह दावा करना गुमराह करने वाला है कि उसने टैरिफ नहीं बढ़ाए हैं, जबकि साथ ही पीक आवर्स के दौरान सरचार्ज का प्रपोजल दिया है।

चैंबर ने कहा कि चूंकि इन घंटों के दौरान बिजली का इस्तेमाल एक जरूरत है, न कि अपनी मर्जी का, इसलिए इसे एक्स्ट्रा चार्ज मानना पूरी तरह से गलत है। आंकड़ों का हवाला देते हुए, चैंबर के प्रतिनिधि ने कहा कि कश्मीर में भारत में बिजली की सबसे खराब रिलायबिलिटी है।

बिजनेस बाडी ने कहा कि सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथारिटी के 2022 के आंकड़ों के अनुसार, कश्मीर के लिए सिस्टम एवरेज इंटरप्शन ड्यूरेशन इंडेक्स चौंकाने वाला 889 है, जबकि सिस्टम एवरेज इंटरप्शन फ्रीक्वेंसी इंडेक्स 723.95 है। ये नंबर 116.12 और 171.64 के नेशनल एवरेज से कई गुना ज्यादा हैं। यहां तक कि जम्मू भी, अपनी समस्याओं के बावजूद, 489 के इंडेक्स और 442 इंडेक्स के साथ काफी बेहतर परफार्म करता है।

Full View

Tags:    

Similar News