जम्मू-कश्मीर विधानसभा अध्यक्ष ने पीडीपी के प्रस्ताव को दी मंजूरी, पार्टी ने की थी बिजली दरों में एकमुश्त छूट की मांग
जम्मू-कश्मीर विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम अब्दुल रहीम राथर ने यहां के लोगों के लिए बिजली दरों में एकमुश्त छूट की मांग संबंधी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है
By : एजेंसी
Update: 2025-10-21 13:24 GMT
जम्मू-कश्मीर विधानसभा अध्यक्ष ने बिजली दरों में एकमुश्त छूट के प्रस्ताव को मंजूरी दी
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम अब्दुल रहीम राथर ने यहां के लोगों के लिए बिजली दरों में एकमुश्त छूट की मांग संबंधी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
कुपवाड़ा के विधायक मीर फैयाज की ओर से प्रस्तुत इस प्रस्ताव पर अब आगामी विधानसभा सत्र में मतदान किया जायेगा।
पीडीपी ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य बढ़ती बिजली लागत और लगातार बिलिंग विवादों से जूझ रहे परिवारों को आवश्यक राहत प्रदान करना है।