जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाकर्मी से राइफल लूटने का प्रयास विफल
दक्षिणी कश्मीर के शोपियां में एक नेशनल कांफ्रेंस नेता के आवास पर तैनात ने पुलिस के सुरक्षाकर्मी ने आज आंतकवादियों द्वारा राइफल लूटने के प्रयास का विफल कर दिया;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-18 11:03 GMT
श्रीनगर। दक्षिणी कश्मीर के शोपियां में एक नेशनल कांफ्रेंस नेता के आवास पर तैनात ने पुलिस के सुरक्षाकर्मी ने आज आंतकवादियों द्वारा राइफल लूटने के प्रयास का विफल कर दिया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि घटना तड़के उस समय हुई , जब नेशनल कांफ्रेंस नेता शौकत अहमद के शोपियां में चितरागाम स्थित आवास पर तैनात सुरक्षा कर्मी पर आतंकवादियों ने गोलियां चलायी। अलर्ट सुरक्षा कर्मी ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलायी , लेकिन आतंकवादी अंधेरे की आड़ में वहां से भाग निकले।
उन्होंने बताया कि गोलीबारी में कोई नुकसान नहीं हुआ और यह सुरक्षाकर्मी से राइफल लूटने का प्रयास था। फरार आतंकवादियों को पकड़ने के लिए इलाके में सघन अभियान छेड़ा गया है।