जम्मू-कश्मीर :पुलिस ने हथियार लेकर भागे एसपीओ मामले में विधायक के गार्डो से पूछताछ की

पुलिस ने शनिवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के विधायक एजाज अहमद मीर के सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ की;

Update: 2018-09-29 18:36 GMT

श्रीनगर । पुलिस ने शनिवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के विधायक एजाज अहमद मीर के सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ की है। मीर के आवास से एक एसपीओ आठ हथियारों को लेकर भाग गया था। आवास को फॉरेंसिक सबूत जुटाने के लिए सील कर दिया गया है। विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) आदिल बशीर श्रीनगर शहर के जवाहर नगर इलाके में विधायक के आधिकारिक आवास से शुक्रवार को सात एके-47 राइफल और उनकी निजी पिस्तौल लेकर भाग गया था। ये एके-47 राइफलें गार्डो के सर्विस हथियार थे। 

घटना पीडीपी विधायक की गौरमौजूदगी में हुई। विधायक पिछले 12 दिनों से राज्य की शीतकालीन राजधानी जम्मू में रह रहे हैं।

पुलिस ने बाद में एसपीओ की जानकारी देने वाले को दो लाख रुपये इनाम की भी घोषणा की है।
 

Tags:    

Similar News