महिला दिवस पर मुस्लिम महिला सम्मान समारोह
जयपुर ! राजस्थान मुस्लिम एजुकेशनल सोसायटी की राज्य महिला ईकाई की ओर से अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आठ मार्च को मुस्लिम महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-04 21:38 GMT
जयपुर ! राजस्थान मुस्लिम एजुकेशनल सोसायटी की राज्य महिला ईकाई की ओर से अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आठ मार्च को मुस्लिम महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा।
सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष डा आजम बेग ने बताया कि इस अवसर पर शिक्षा, समाज सेवा, मेडिकल, खेल, साहित्य, राजनीतिक, पत्रकारिता, उर्दू अदब, प्रशासनिक सेवा एवं कुरान किरअत एवं आलिमा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य तथा सफलता का परिचम लहराने वाली इक्कीस मुस्लिम महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा।
डा बेग ने बताया कि यह कार्यक्रम पूर्वाह्न साढे ग्यारह बजे नारायण सिंह सर्कल स्थित प्रेस क्लब सभागार में आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर 21वीं शताब्दी और मुस्लिम महिला विषय पर सेमीनार भी होगा