पांचवें चरण में घटा मतदाताओं का रूझान, 57.4 फीसदी वोट पडे

लखनऊ ! उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा के पांचवे चरण के चुनाव मे 11 जिलों के 51 सीटों पर आज कडी सुरक्षा के बीच 57.40 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया,;

Update: 2017-02-27 08:31 GMT

लखनऊ !  उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा के पांचवे चरण के चुनाव मे 11 जिलों के 51 सीटों पर आज कडी सुरक्षा के बीच 57.40 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार छिटपुट घटनाओं को छोडकर मतदान आमतौर पर शांतिपूर्ण रहा पिछले चार चरणों के मुकाबले इस चरण में अपेक्षाकृत कम वोट पडे। बस्ती में 58.22 फीसदी वोट पडे जबकि संतकबीरनगर में 52 प्रतिशत,बलरामपुर में 53 फीसदी, सिद्धार्थनगर में 60 प्रतिशत और गाेंडा में 55 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले। इस चरण में 18,822 बूथों पर मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान हुआ और 607 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। इस दौरान सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गये थे। उधर,उत्तर प्रदेश में फैजाबाद जिले की मिल्कीपुर(सु) सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) उम्मीदवार और सूबे के होमगार्ड मंत्री अवधेश प्रसाद की कार पर हमला कर चार कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 10 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। 

राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि शाम पांच बजे तक लगभग 57.36 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है। मतदान के प्रतिशत में थोड़ा इजाफा भी हो सकता है, क्योंकि अभी कई जगहों से अंतिम रिपोर्ट नहीं आई है।

उन्होंने बताया कि शाम पांच बजे तक अंबेडकर नगर में 64.71 प्रतिशत, अमेठी में 56.25 प्रतिशत, बहराइच में 60 प्रतिशत, बलरामपुर में 53 प्रतिशत, बस्ती में 58.07 प्रतिशत, फैजाबाद में 63 प्रतिशत, गोंडा में 58़14 प्रतिशत, संतकबीर नगर में 52.05 प्रतिशत, श्रावस्ती में 64 प्रतिशत, सिद्धार्थनगर में 52.04 प्रतिशत और सुल्तानपुर में 60 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

इस चरण में सबसे अधिक 24 प्रत्याशी अमेठी में हैं, जबकि सबसे कम 6 प्रत्याशी कपिलवस्तु की इटावा विधानसभा क्षेत्र में हैं। पांचवें चरण के तहत बलरामपुर जिले की तुलसीपुर, गैनसारी, उतरौला, बलरामपुर और गोंडा जिले की मेहनौन, गोंडा, कटरा बाजार, कर्नलगंज, तरबगंज, मनकापुर, गौरा विधानसभा सीट पर भी मतदान हुआ।

इस चरण के तहत ही फैजाबाद के रुदौली, मिलकीपुर, बीकापुर, अयोध्या, गोसाईंगंज और अंबेडकर नगर जिले की कटेहरी, टांडा, जलालपुर, अकबरपुर, बहराइच जिले के बालहा, नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच, पयागपुर, कैसरगंज विधानसभा सीटों पर वोट डाले पड़े।

श्रावस्ती जिले के श्रावस्ती, तुलसीपुर, सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़, कपिलवस्तु, बांसी, इटावा, डुमरियागंज, बस्ती जिले के हरैया, कप्तानगंज, रुधौली, बस्ती सदर, महादेवा विधानसभा सीट पर वोट डाले गए।

संत कबीर नगर जिले के मेहदावल, खलीलाबाद, धनघटा, अमेठी जिले के जगदीशपुर, गौरीगंज, अमेठी, तिलोई विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हुआ। सुल्तानपुर जिले के इसौली, सुल्तानपुर, सदर, लंबुआ, कादीपुर विधानसभा सीट पर भी शांतिपूर्ण मतदान हुआ।

Tags:    

Similar News