राष्ट्रमंडल सम्मेलन के दौरान लंदन में आमने-सामने होंगे भारत-पाक विदेशमंत्री

नई दिल्ली| विदेश मंत्री एस. जयशंकर 19वें राष्ट्रमंडल विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए लंदन पहुंचे हैं। सम्मेलन में उनके पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरैशी भी हिस्सा ले रहे हैं।;

Update: 2019-07-10 23:31 GMT

नई दिल्ली| विदेश मंत्री एस. जयशंकर 19वें राष्ट्रमंडल विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए लंदन पहुंचे हैं। सम्मेलन में उनके पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरैशी भी हिस्सा ले रहे हैं।

जयशंकर वहां एक दिवसीय सम्मेलन के दौरान अपने ब्रिटिश समकक्ष जेरेमी हंट समेत अन्य देशों के विदेश मंत्रियों से मिल सकते हैं। उन्होंने एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए अपनी तस्वीर के साथ एक संदेश ट्वीट किया। 

उन्होंने कहा, "राष्ट्रमंडल विदेश मंत्रियों के सम्मेलन के लिए लंदन में (हूं)। सुरक्षित, टिकाऊ और समृद्ध भविष्य के निर्माण की दिशा में साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं।"

इस बात की संभावना है कि जयशंकर और कुरैशी के बीच परस्पर अनौपचारिक बात हो लेकिन वार्ता की कोई योजना नहीं है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि राष्ट्रमंडल सम्मेलन के इतर दोनों विदेश मंत्रियों के बीच किसी प्रकार की द्विपक्षीय वार्ता की योजना नहीं है। 

इससे पहले उन्होंने कहा, "हमारे विदेश मंत्री राष्ट्रमंडल विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में हिस्सा लेने लंदन जाएंगे। उनके और पाकिस्तान के विदेश मंत्री के बीच बातचीत की कोई योजना नहीं है।"

जयशंकर 53 सदस्यीय राष्ट्रमंडल में शामिल कई देशों के अपने समकक्ष से मुलाकात करेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News