भारत ने सिंगापुर के सात उपग्रहों को किया प्रक्षेपित
भारत ने रविवार सुबह सिंगापुर के सात उपग्रहों - रडार इमेजिंग उपग्रह डीएस-एसएआर - और छह अन्य उपग्रहों को सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित कर दिया;
By : एजेंसी
Update: 2023-07-30 10:19 GMT
श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश)। भारत ने रविवार सुबह सिंगापुर के सात उपग्रहों - रडार इमेजिंग उपग्रह डीएस-एसएआर - और छह अन्य उपग्रहों को सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित कर दिया।
भारतीय रॉकेट पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV) कोर अलोन वैरिएंट की मदद से इस बार उपग्रहों को प्रक्षेपित किया गया।