भारत ने सिंगापुर के सात उपग्रहों को किया प्रक्षेपित

भारत ने रविवार सुबह सिंगापुर के सात उपग्रहों - रडार इमेजिंग उपग्रह डीएस-एसएआर - और छह अन्य उपग्रहों को सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित कर दिया;

Update: 2023-07-30 10:19 GMT

श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश)। भारत ने रविवार सुबह सिंगापुर के सात उपग्रहों - रडार इमेजिंग उपग्रह डीएस-एसएआर - और छह अन्य उपग्रहों को सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित कर दिया।

भारतीय रॉकेट पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV) कोर अलोन वैरिएंट की मदद से इस बार उपग्रहों को प्रक्षेपित किया गया।

Full View

Tags:    

Similar News