इंदौर में चलती कार में दुष्कर्म, एक गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में पुलिस ने एक युवती से चलती कार में दुष्कर्म के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया;

Update: 2018-08-20 13:36 GMT

इंदौर । मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में पुलिस ने एक युवती से चलती कार में दुष्कर्म के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है।

लसूड़िया थाना पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में पिछले दिनों लिफ्ट देने के बहाने कार में एक युवती से दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी स्थानीय महालक्ष्मी नगर निवासी विशाल भोजवानी (28) को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने फरियादी युवती (21) के हवाले से बताया कि आरोपी ने लिफ्ट देने के बहाने उसे अपनी कार में बैठाया और उसे बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की। 

आरोपी विशाल को कल रात पुलिस ने गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू की है। 

Tags:    

Similar News