फैशन के मामले में दिल्ली को कोई मात नहीं दे सकता: शिल्पा शेट्टी
अभिनेत्री-उद्यमी शिल्पा शेट्टी कुंद्रा का मानना है कि फैशन के मामले में राष्ट्रीय राजधानी को कोई भी पराजित नहीं कर सकता;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-22 17:28 GMT
नई दिल्ली। अभिनेत्री-उद्यमी शिल्पा शेट्टी कुंद्रा का मानना है कि फैशन के मामले में राष्ट्रीय राजधानी को कोई भी पराजित नहीं कर सकता।
शिल्पा ने एंबिएंस फैशन वीकेंड 2017 के दौरान बताया, "दिल्ली वास्तव में एक फैशन हब है। मेरे लिए जब फैशन की बात आती है, खासकर जब यह भारतीय फैशन के रुझान की बात हो तो, कोई भी दिल्ली को मात नहीं दे सकता और मैं व्यक्तिगत रूप से अपनी पारंपरिक पोशाक पहनने के लिए दिल्ली में खरीदारी का आनंद ले लेती हूं।"
वर्ष 2015 में 'द ग्रेट इंडियन डाइट : बस्टिंग द बिग फेट मिथ' नामक किताब लिख चुकीं शिल्पा की नई किताब 'डूम्ड दीवा' का जल्द विमोचन होगा।