‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री ने की ‘आत्मनिर्भर-भारत’ की बात

रेडियो पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ के प्रसारण में अहम बातें कहीं।;

Update: 2020-08-30 11:51 GMT

नयी दिल्ली । रेडियो पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ के प्रसारण में अहम बातें कहीं। प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम के शुरुआत में लोगों की कोरोना काल से चल रही लड़ाई की बात करते हुए कहा कि लोगों की सादगी और संयम अभूतपूर्व है। लोग कोरोना के चलते सावधानियां बरत रहे हैं। लोगों को कोरोना काल में कई मोर्चों पर लड़ना पड़ रहा है। वहीं प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम की शुरुआत पर्यावरण और पर्व को लेकर की। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि पर्व और पर्यावरण का गहरा नाता है।

प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में देश के भविष्य, देश के बच्चों के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों के माता-पिता को अपने बच्चों को भौतिक खिलौने भी  देने चाहिए। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति में बच्चों को खिलौना बनाने की शिक्षा देने की नीति शामिल करने की बात कही। उन्होंने कहा कि भारत में भी अच्छे कम्प्यूटर गेम बनने चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में देश के आत्मनिर्भर बनने पर भी जोर दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News