आजमगढ़ में अवांछनीय तत्वों ने आम्बेडकर की दो मूर्तियों को किया खण्डित

उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ के देवगांव क्षेत्र में एक ही रात में अवांछनीय तत्वों ने डा0 भीमराव आम्बेडकर की दो मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया

Update: 2019-08-20 10:56 GMT

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ के देवगांव क्षेत्र में एक ही रात में अवांछनीय तत्वों ने डा0 भीमराव आम्बेडकर की दो मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

पुलिस उपाधीक्षक अजय यादव ने सूचना दी। उन्होंने कहा कि देवगांव इलाके में सोमवार रात अवांछनीय तत्वों ने श्रीकांतपुर और मिर्जा आदमपुर गांव में स्थित डा0 आम्बेडकर की दो मूर्तियों को खण्डित कर दिया।

उन्होंने कहा कि श्रीकांतपुर में मूर्ति तिराहे पर लगी थी जबकि मिर्जा आदमपुर गांव में खेत में मूर्ति लगी थी।

उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त मूर्तियों के स्थान पर नई मूर्तियां लगाई जा रही है। मूर्तियों को लगाने के बाद उनके चारो ओर जाली आदि लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि मूर्ति तोड़ने वालों को गिरफ्तार करने के लिए सर्विलांस की मदद ली जा रही है। 

Full View

Tags:    

Similar News