‘‘ ना-ना करते प्यार तुम्हीं से कर बैठे”
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बिहार के ताजे राजनीतिक घटनाक्रम पर टिप्पणी करते हुए ट्वीट किया है ‘‘ ना-ना करते प्यार तुम्हीं से कर बैठे”;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-27 10:58 GMT
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बिहार के ताजे राजनीतिक घटनाक्रम पर टिप्पणी करते हुए ट्वीट किया है ‘‘ ना-ना करते प्यार तुम्हीं से कर बैठे”।
ना ना करते, प्यार तुम्हीं से कर बैठे
करना था इंकार मगर इक़रार तुम्हीं से कर बैठे
Bihar Today
यादव ने आज सुबह किए ट्वीट में कहा कि “करना था इंकार मगर इकरार तुम्हीं से कर बैठे”। यादव ने अपने ट्विट में किसी का नाम नहीं लिखा है लेकिन उनकी प्रतिक्रिया को जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर व्यंग्य माना जा रहा है ।