तूफान फनी: ओडिशा में चुनाव आयोग ने आचार संहिता हटाई
चुनाव आयोग ने ओडिशा में ‘फानी’ तूफान को देखते हुए केंद्रपाड़ा लोकसभा क्षेत्र से आदर्श चुनाव आचार संहिता हटा लिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-05-01 13:06 GMT
नयी दिल्ली। चुनाव आयोग ने ओडिशा में ‘फानी’ तूफान को देखते हुए केंद्रपाड़ा लोकसभा क्षेत्र से आदर्श चुनाव आचार संहिता हटा लिया है।
आयोग ने ओडिशा के मुख्य चुनाव अधिकारी को भेजे गए पत्र में कहा है कि राहत कार्यों को अंजाम देने के लिए आयोग ने केंद्रपाड़ा के पाकुडा विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता हटाने का फैसला किया है ताकि बचाव कार्य किया जा सके और लोगों को राहत सामग्री एवं सुविधाएं फौरन दी जा जा सके।
ओडिशा के मुख्य चुनाव अधिकारी ने चुनाव आयोग से आदर्श आचार चुनाव संहिता को हटाने का अनुरोध किया था ताकि राहत कार्य चालू किया जा सके।
आयोग ने कहा कि ओडिशा के अनुरोध पर यह निर्णय लिया गया है।