फिलीपींस में तूफान चोई-वान का कहर, तीन लोगों की मौत

 फिलीपींस में उष्णकटिबंधीय तूफान चोई-वान की चपेट में आने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई;

Update: 2021-06-03 17:51 GMT

मनीला।  फिलीपींस में उष्णकटिबंधीय तूफान चोई-वान की चपेट में आने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति के लापता होने की खबर है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन परिषद (एनडीआरआरएमसी) ने एक बयान में कहा कि इस सप्ताह की शुरूआत में देश में आए तूफान से 3,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।

तूफान की वजह से देश के मध्य और दक्षिणी क्षेत्रों में बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं।

मनीला के दक्षिण-पूर्व में तूफान की आशंका वाले क्षेत्रों में अधिकारियों ने लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

बुधवार शाम को प्रकाशित अपने बुलेटिन में, राज्य के मौसम ब्यूरो ने कहा कि उष्णकटिबंधीयतूफान ओरिएंटल मिंडोरो प्रांत के तटीय क्षेत्र के पास था और बटांगस प्रांत के दक्षिण-पश्चिमी तट की ओर बढ़ रहा था।

ब्यूरो ने कहा कि तूफान का प्रभाव शुक्रवार तक रहेगा।

Tags:    

Similar News