ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका पर कसा शिकंजा
ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी में शनिवार को तीसरे दिन नौ विकेट पर 213 रन बनाकर अपनी बढ़त 402 पहुंचा दी और पहले टेस्ट पर अपना शिकंजा कस दिया;
डरबन। ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी में शनिवार को तीसरे दिन नौ विकेट पर 213 रन बनाकर अपनी बढ़त 402 पहुंचा दी और पहले टेस्ट पर अपना शिकंजा कस दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 351 रन बनाये थे जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरे दिन आश्चर्यजनक रूप से मात्र 162 रन पर सिमट गयी।
दक्षिण अफ्रीका के लिए एबी डिविलियर्स ने 127 गेंदों में 11 चौकों की मदद से सर्वाधिक नाबाद 71 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने 34 रन पर पांच विकेट और ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने 50 रन पर तीन विकेट लेकर मेजबान टीम को ध्वस्त कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 189 रन की भारी भरकम बढ़त हासिल हुई जो मैच में निर्णायक साबित होती दिखाई दे रही है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में नौ विकेट गंवा दिए हैं लेकिन उसके पास 402 की बढ़त हो चुकी है।
कैमरून बेनक्राफ्ट ने 53, डेविड वार्नर ने 28, कप्तान स्टेवन स्मिथ ने 38 और शान मार्श ने 33 रन बनाये। मोर्न मोर्कल और केशव महराज ने तीन तीन विकेट लिए।