महिला स्वास्थ्यकर्मी रिश्वत लेते गिरफ्तार

शिकायत के दौरान निर्मला देवी के सात सौ रुपये लेने और शेष तीन सौ रुपये आज लेने पर सहमत होने की पुष्टि हुई;

Update: 2018-10-05 13:58 GMT

बीकानेर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो (एसीबी) ने चुरू जिले के सरदारशहर तहसील में महिला स्वास्थ्यकर्मी (एएनएम) को एक हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में आज गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के सम्भागीय मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया कि शिकायतकर्ता सरदारशहर तहसील के सोनपालसर गांव निवासी रामनिवास ने ब्यूरो के चुरू कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी पुत्री द्वारिका को प्रसव के लिये सोनपालसर के चिकित्सा उपस्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया तो वहां प्रसव कराने और बच्चा कार्ड देने की एवज में महिला स्वास्थ्यकर्मी निर्मला देवी ने एक हजार रुपये की रिश्वत की मांग की।

उन्होंने बताया कि इस पर शिकायत के सत्यापन के दौरान निर्मला देवी के सात सौ रुपये लेने और शेष तीन सौ रुपये आज लेने पर सहमत होने की पुष्टि हुई। इस पर ब्यूरो की चुरू चौकी में पुलिस निरीक्षक रमेश माचरा के नेतृत्व में ब्यूरो के दल ने सुबह सोनपालसर उपस्वास्थ्य केंद्र में निर्मला देवी को रामनिवास से रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर रिश्वत की राशि बरामद कर ली।

Full View

Tags:    

Similar News