2047 तक ‘विकसित भारत-विकसित हरियाणा’ का लक्ष्य : सैनी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार 2047 तक ‘विकसित भारत–विकसित हरियाणा’ के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में निरंतर और योजनाबद्ध ढंग से कार्य कर रही है
हरियाणा में 24 फसलों की MSP पर खरीद, 48 घंटे में भुगतान
- लाडो लक्ष्मी योजना के लिए 5,000 करोड़ का प्रावधान
- पंजाब-हिमाचल पर सैनी का हमला, वादे पूरे करने में विफलता का आरोप
- औद्योगिक विकास, स्वास्थ्य और कानून-व्यवस्था से हरियाणा आगे बढ़ेगा
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार 2047 तक ‘विकसित भारत–विकसित हरियाणा’ के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में निरंतर और योजनाबद्ध ढंग से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विकास, सुशासन और जनकल्याण को प्राथमिकता देते हुए आगे बढ़ रही है।
श्री सैनी ने शुक्रवार को कहा कि विधानसभा चुनावों के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने संकल्प पत्र में 217 वादे किए थे जिनमें से 54 वादे पूरे किए जा चुके हैं और शेष पर तेज़ी से काम चल रहा है। इसके विपरीत पंजाब में आम आदमी पार्टी और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार अपने चुनावी वादों को पूरा करने में विफल रही हैं।
पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव से पहले बड़े-बड़े दावे किए गए लेकिन ज़मीनी स्तर पर कोई ठोस परिणाम नहीं दिखे। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवज़े को लेकर पार्टी नेताओं के विरोधाभासी बयान जनता को भ्रमित करने का प्रयास हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब का युवा नशे की चपेट में है और रोज़गार के अवसरों की कमी से जनता नाराज़ है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का एकमात्र राज्य है जहां सभी 24 फसलों की खरीद एमएसपी पर की जा रही है और किसानों को 48 घंटे के भीतर भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लाडो लक्ष्मी योजना के लिए बजट में 5,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है और 1.80 लाख रुपये तक की आय वाले परिवारों को 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण और सख्त कानून-व्यवस्था के माध्यम से हरियाणा को विकास के नए पथ पर आगे बढ़ाया जा रहा है।