हरियाणा सरकार ने मौलाना आजाद की जयंती मनाने का निर्णय लिया

 हरियाणा सरकार ने 11 नवंबर को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर महान स्वतंत्रता सेनानी, प्रख्यात शिक्षाविद् और पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती मनाने का निर्णय लिया है।;

Update: 2017-11-11 11:35 GMT

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने 11 नवंबर को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर महान स्वतंत्रता सेनानी, प्रख्यात शिक्षाविद् और पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती मनाने का निर्णय लिया है।

एक अधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि इस दिन सभी स्तरों के शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षा के महत्व और शिक्षा के सभी पहलुओं के प्रति राष्ट्र की प्रतिबद्धता पर संगोष्ठियों, परिचर्चा, निबंध लेखन, व्याख्यान प्रतियोगिताओं, कार्यशालाओं व रैलियां आयोजित की जाएगी। इसके इस आयोजन में बैनर, कार्ड और नारों को भी शामिल किया जाएगा।
 

Tags:    

Similar News