ग्रेवाल को मिला अतिरिक्त कार्यभार

पंजाब जन संपर्क विभाग के उप निदेशक हरजीत सिंह ग्रेवाल अब पुलिस महानिदेशक और विजीलेेंस ब्यूरो से संबंधित खबरोें का भी कामकाज देखेंगे;

Update: 2017-05-25 17:39 GMT

चंडीगढ़़ । पंजाब जन संपर्क विभाग के उप निदेशक हरजीत सिंह ग्रेवाल अब पुलिस महानिदेशक और विजीलेेंस ब्यूरो से संबंधित खबरोें का भी कामकाज देखेंगे।

यहां आज जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार श्री ग्रेवाल डीजीपी तथा विजीलेंस ब्यूरो की खबरोें सेे संबंधित कामकाज भी देखेंगे। इसके अलावा वह मुख्यमंत्री के साथ गृह विभाग, सहकारिता, विमानन विभाग का काम भी देखेंगे ।

ज्ञातव्य है कि श्री ग्रेवाल पहले भी डीजीपी पंजाब के यहां अपनी सेवायें दे चुके हैंं ।

Tags:    

Similar News