कनाडा के सबसे बड़े शहर टोरंटो में भयंकर बर्फबारी, जनजीवन अस्त-व्यस्त

कनाडा के सबसे बडे शहर टोरंटो में इन दिनों भयंकर बर्फबारी हो रही है और इसकी वजह से बेघर लोगों को आश्रय उपलब्ध कराना सरकार के लिए एक बडी चुनौती बन गया है;

Update: 2018-01-06 15:57 GMT

टोरंटो। कनाडा के सबसे बडे शहर टोरंटो में इन दिनों भयंकर बर्फबारी हो रही है और इसकी वजह से बेघर लोगों को आश्रय उपलब्ध कराना सरकार के लिए एक बडी चुनौती बन गया है तथा पूर्वी राज्यों में हजारों घरों में बिजली आपूर्ति बाधित है और तटीय क्षेत्रों की सड़के बर्बाद हो गई हैं।

कनाडा के पर्यावरण विभाग के अनुसार इन दिनों बर्फीली हवाओं की रफ्तार169 किलोमीटर प्रतिघंटा तक हो गई है और कल हैलिफैक्स से ओटावा के बीच सड़कों पर जमी बर्फ को हटाने में कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। तेज हवाओं के चलते बिजली आपूर्ति बाधित है।

मौसम विभाग ने बताया कि वातावरण दाब में आई जोरदार गिरावट से ऐसी बेरहम मौसमी दशाएं बनी है आैर इसे “चक्रवाती बम” भी कहा गया है। भयंकर बर्फीले तूफान ने पूर्वी तट पर आने से पहले कनाडा के समुद्री राज्यों में कहर बरपाया और इसकी वजह से कम से कम 18 लोगों की मौत हाे गई तथा तापमान शून्य से 40 डिग्री नीचे चला गया है।

टोरंटो शहर में ही तापमान शून्य से 21 डिग्री नीचे है जिससे लोगों में फ्रोस्ट बाइट ( शरीर के अंगों का गल जाना) का खतरा बढ़ गया है।प्रशासन ने इस मौसम को देखते हुए टाेरंटो के पुराने इलाके में सेना के एक शस्त्रागार को बेघर लोगों को शरण देने के लिए खाेलने की योजना बनाई है लेकिन सोमवार से पहले यह भी तैयार नहीं होगा।

इस बात को लेकर टाेरंटो के मेयर जान टोरी की जाेरदार आलोचना हुई है कि उन्होंने इस तरह के इंतजाम पहले नहीें किए । पेशे से नर्स और हाउसिंग एडवोकेट कैथी क्राेवी ने तापमान में लगातार आ रही गिरावट पर चिंता व्यक्त करते हुए हुआ कि जिन लोगों के पास घर नहीं है वे सड़को पर ठंड के कारण मारे जाएंगें। उन्होेंने बताया “ पिछले 30 वर्षोंं में मैंने इससे बुरा समय कभी नहीं देखा हैं।

Full View

Tags:    

Similar News