श्री श्री रविशंकर की भूमिका बताए सरकार : कांग्रेस
कांग्रेस ने आज कहा कि सरकार को यह बताना चाहिए कि अयोध्या मुद्दे के समाधान के लिए ऑर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर को किसने अधिकृत किया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-13 22:27 GMT
नई दिल्ली। कांग्रेस ने आज कहा कि सरकार को यह बताना चाहिए कि अयोध्या मुद्दे के समाधान के लिए ऑर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर को किसने अधिकृत किया है।
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में संवाददाताओं के सवालों पर कहा “इस सवाल का विस्तृत जवाब देने से पहले हम सरकार ये पूछना चाहेंगे कि क्या श्री श्री रविशंकर जी सरकार के अधिकृत प्रतिनिधि हैं?।” उन्होंने कहा कि इस सवाल का जवाब आने पर ही पार्टी इस बारे में विस्तृतरूप से कुछ कह सकती है।