गोरखपुर: आचार संहिता के आरोप में निर्वाचन आयोग ने नेताओं को दिया नोटिस

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर संसदीय क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में निर्वाचन आयोग ने समाजवादी पार्टी समेत तीन दलों के नेताओं को नोटिस जारी किया है।;

Update: 2018-02-20 17:15 GMT

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर संसदीय क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में निर्वाचन आयोग ने समाजवादी पार्टी समेत तीन दलों के नेताओं को नोटिस जारी किया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव रौतेला ने आज यहां बताया कि सपा जिलाध्यक्ष प्रहलाद यादव, निर्बल
इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 संजय निषाद तथा पीस पार्टी के जिलाध्यक्ष अताउल्लाह खान ने स्थानीय राजघाट से पैडलेगंज चौराहा तथा सर्किट हाउस तक बिजली के खम्भों पर झण्डे व बैनर लगा कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया।
इन सभी की फोटोग्राफी भी करायी गयी है।

उन्होंने कहा कि इन सभी को नोटिस जारी कर तीन दिनों के अन्दर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है।उक्त लोगों का स्पष्टीकरण प्राप्त होते ही अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

 

Tags:    

Similar News