गोवावासी सीएए को लेकर परेशान न हों : सावंत
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने आज कहा कि संसद में पारित जिस नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन हो रहा;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-19 16:32 GMT
पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने आज कहा कि संसद में पारित जिस नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन हो रहा है, उससे गोवा के निवासियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। गोवा लिबरेशन परेड में शामिल होने के दौरान आज सावंत ने संवाददाताओं से कहा, "वह नागरिकता संशोधन कानून, जो पास हुआ है, उससे गोवा के सभी निवासी, चाहे वह हिंदू हों, मुस्लिम हों, क्रिश्चियन हो, उन्हें डरने की जरूरत नहीं है। इसके लिए जो भी एहतिहात बरतने थे, वे उपाय किए जा चुके हैं।"
ज्ञात हो कि राज्य की राजधानी में बुधवार को हजारों लोगों ने सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था।