जम्मू एवं कश्मीर का पूर्ण एकीकरण ही वाजपेयी को सर्वश्रेष्ठ श्रद्धांजलि : प्रमोद सावंत
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने आज कहा कि जम्मू एवं कश्मीर का भारत के साथ 'पूर्ण एकीकरण' ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के लिए सच्ची श्रद्धांजलि;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-16 12:54 GMT
पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने आज कहा कि जम्मू एवं कश्मीर का भारत के साथ 'पूर्ण एकीकरण' ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है।
सावंत ने संवाददाताओं से कहा, "एक साल हो गए। मुझे लगता है कि उनका अधूरा सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया है। यह उनकी इच्छा थी कि 'एक देश, एक विधान, एक प्रधान' हो। जम्मू एवं कश्मीर का भारत में पूर्ण एकीकरण वाजपेयी को सर्वश्रेष्ठ श्रद्धांजलि है।"'
बीते साल लंबी बीमारी के बाद 16 अगस्त को वाजपेयी का निधन हो गया था।