नदी में डूबने से चार युवकों की मौत

गुजरात में जूनागढ जिले के वंथली क्षेत्र में रविवार को चार युवकों की नदी में डूबने से मौत हो गई;

Update: 2018-09-03 03:17 GMT

जूनागढ। गुजरात में जूनागढ जिले के वंथली क्षेत्र में रविवार को चार युवकों की नदी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि गाठिला गांव के निकट ओजत नदी में पांच युवक शाम को नहाने गये थे। नहाते हुए पांचो युवक पानी में डूबने लगे

जिनमें से एक को बचा लिया गया। शेष चारों की गहरे पानी में डूब जाने से मौत हो गयी। उनके शव नदी से बरामद कर लिये गये हैं। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। पुलिस मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

Full View

 

Tags:    

Similar News