फिरोजाबाद में 4 लाख की शराब बरामद, तस्कर फरार
उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद क्षेत्र से पुलिस ने शुक्रवार चेकिंग के दौरान एक गेस्ट हाउस के सामने बुलेरो वाहन से तस्करी कर ले जाई जा रही 150 पेटी शराब बरामद की;
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद क्षेत्र से पुलिस ने शुक्रवार चेकिंग के दौरान एक गेस्ट हाउस के सामने बुलेरो वाहन से तस्करी कर ले जाई जा रही 150 पेटी शराब बरामद की, जिसकी कीमत करीब चार लाख रुपये आंकी गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल के अनुसार अवैध शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन मे शिकोहाबाद पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान स्टेशन रोड स्थित एक गेस्ट हाउस के सामने से गुजर रही बुलेरो को रोककर चेक किया। वाहन के रोकते ही उसपर सवार लोग पुलिस को देख भाग गए।
उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान तस्करी कर ले जाई जा रही 150 पेटी शराब बरामद की गई। पुलिस ने बोलेरो वाहन को भी कब्जे मे ले लिया है। पुलिस फरार तस्करों की तलाश कर रही है।