फिरोजाबाद में सड़क हादसे में दूल्हा समेत चार मरे
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में कार और बस की भिड़ंत में दूल्हा समेत चार बारातियों की मृत्यु हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-26 12:47 GMT
फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में कार और बस की भिड़ंत में दूल्हा समेत चार बारातियों की मृत्यु हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस ने आज बताया कि मुस्तफाबाद रोड पर भदाऊ गांव के पास मंगलवार देर रात यह हादसा उस समय हुआ जब जसराना से जलेसर जा रही एक कार विपरीत दिशा से आ रही एक बस से टकरा गयी।
इस हादसे में कार में सवार दूल्हा बृजेश (20) के अलावा प्रिंस (8),चंद्रपाल (24) और लवकुश (28) की मृत्यु हो गयी। गंभीर रूप से घायल कार चालक सत्यवीर और एक अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुयी है।