प्रदेश में पहली बार की जाएगी समर्थन मूल्य पर मक्का की खरीदी

प्रदेश भर में खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में मक्का खरीदी हेतु कृषकों का पंजीयन किया जा रहा;

Update: 2018-09-27 17:13 GMT

बलौदा बाजार-भाटापारा । प्रदेश भर में खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में मक्का खरीदी हेतु कृषकों का पंजीयन किया जा रहा है। कलेक्टर जे.पी.पाठक ने बताया कि यह पहला मौका है जब प्रदेश के मक्का किसानों से समर्थन मूल्य पर मक्का की खरीदी की जाएगी। राज्य शासन द्वारा मक्का खरीदी हेतु कृषकों का पंजीयन 31 अक्टूबर 2018 तक किया जाएगा।

इच्छुक मक्का किसान निर्धारित प्रारूप में आवेदन समिति स्तर पर आवेदन कर सकते है। किसानों को आवेदन में वांछित जानकारी भरकर समिति में जमा करना होगा और उसके बाद पटवारी द्वारा प्राप्त जानकारी का सत्यापन किया जाएगा। पंजीयन हेतु आधार नंबर अनिवार्य है। ऐसे किसान जिनके पास आधार कार्ड नहीं है उनका आधार कार्ड तत्काल बनवा कर उनका पंजीयन सुनिश्चित कराया जाएगा। पटवारी द्वारा सत्यापित किए जाने के बाद समिति द्वारा सभी आवेदनों की डेटा एन्ट्री की जाएगी। डेटा एन्ट्री के पश्चात् किसानों को पंजीयन की पर्ची उपलब्ध कराई जाएगी। इसके बाद समिति द्वारा सभी पंजीकृत किसानों की अंतिम सूची प्रिन्ट की जाएगी जिसमें किसान का नाम, पंजीयन क्रमांक, भूमि का कुल रकबा, मक्के की रकबे की जानकारी होगी।

इस सूची को समिति प्रबंधक, पटवारी एवं डाटा एन्ट्री आपरेटर द्वारा हस्ताक्षर कर सत्यापित किया जाएगा। किसी भी परिस्थिति में आधार पंजीयन नहीं होने के कारण कृषक को मक्का खरीदी हेतु पंजीयन से वंचित नहीं किया जाएगा। राज्य शासन खाद्य नगारिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा प्रदेश के सभी संभागायुक्तों, कलेक्टरों, सहकारी संस्थाओं के रजिस्ट्रार और अपेक्स बैंक के संचालक को इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए है।
 

Tags:    

Similar News