त्रिपुरा में आग से जलकर पांच दुकानें खाक

त्रिपुरा के धलाई जिले के दक्षिण मानिकभंडार इलाके में मंगलवार देर रात आग लगने से पांच दुकानें जलकर खाक हो गयीं जिसके कारण 35 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ।;

Update: 2019-11-06 16:29 GMT

अम्बासा । त्रिपुरा के धलाई जिले के दक्षिण मानिकभंडार इलाके में मंगलवार देर रात आग लगने से पांच दुकानें जलकर खाक हो गयीं जिसके कारण 35 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ।

सूत्रों के अनुसार मंगलवार देर रात करीब एक बजे मार्केट एरिया में आग लगी थी जिसके बाद स्थानीय नागरिक वहां पहुंचे और उन्होंने पुलिस तथा दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। दुकानदारों नेे आरोप लगाया कि दमकलकर्मियों के देर से मौके पर पहुंचने के कारण समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जा सका जिसके कारण उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि आग डराने को घाटा कराने के उद्देश्य से लगायी गयी थी। पुलिस ने हालांकि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News