रेलवे कोचिंग डिपो के पास लगी आग पर काबू
मध्यप्रदेश के इंदौर के मुख्य रेलवे स्टेशन के नजदीक रेलवे कोचिंग डिपो के पास कचरे में लगी आग पर दमकल ने काबू पा लिया है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-01-18 14:45 GMT
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर के मुख्य रेलवे स्टेशन के नजदीक रेलवे कोचिंग डिपो के पास कचरे में लगी आग पर दमकल ने काबू पा लिया है।
रेलवे प्रवक्ता जितेंद्र कुमार जयंत ने बताया कि कोचिंग डिपो के नजदीक कचरे के एक ढेर में आज अज्ञात कारणों से आग लग गयी थी। एहतियातन आगजनी के नजदीक खड़ी रेल बोगियों को सुरक्षित हटा लिया गया तथा तत्काल रेलवे के दमकल ने आग नियंत्रक संसाधनों का उपयोग कर आग पर काबू पा लिया। आगजनी में किसी के हताहत होने की सूचना नही है। नुकसानी का आंकलन किया जा रहा है।