सारण में कई घरों में लगी आग, लाखों की संपत्ति जली

बिहार में सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र के वनकेरवा गांव में आज आग से दस घर जलकर राख हो गए ।;

Update: 2020-02-12 17:21 GMT

छपरा। बिहार में सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र के वनकेरवा गांव में आज आग से दस घर जलकर राख हो गए ।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बनकेरवा गांव के हरिजन बस्ती में आज तड़के लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। तेज हवाओं के कारण आग ने आस-पास के कई घरों को भी अपनी चपेट में लिया। ग्रामीणों ने सीमित संसाधनों से पहले तो आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन जब वे सफल नहीं हुए तो उन्होंने अग्निशमन दस्ते को इसकी सूचना दी।

सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर अग्निशमन दस्ते ने मौके पर पहुंच कर लगभग दो घंटे के प्रयास के बाद ग्रामीणों की सहयोग से आग पर काबू पाया। इस हादसे में लाखों रुपये की सम्पत्ति, कपड़े, गहने इत्यादि जल गये है। घटना के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है।
 

Full View

Tags:    

Similar News