फियोरेंतीना का फ्रांसीसी मिडफील्डर वेरेतु के साथ करार

फियोरेंतीनाने फ्रांस के मिडफील्डर जोर्डन वेरेतु के साथ करार किया है;

Update: 2017-07-26 18:38 GMT

फ्लोरेंसे (इटली)। फियोरेंतीनाने फ्रांस के मिडफील्डर जोर्डन वेरेतु के साथ करार किया है। वेरेतु को इंग्लिश फुटबाल क्लब एस्टन विला से चार साल के करार पर क्लब में शामिल किया गया है। इसमें करार को पांच सीजन तक बढ़ने का विकल्प है। 

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, विला क्लब को 70 लाख यूरो (80 लाख डॉलर) की राशि प्राप्त हुई है।

वेरेतु ने क्लब की वेबसाइट पर जारी बयान में कहा, "मेरे लिए यह बहुत ही बड़ा दिन है। मैं फियोरेंतीना के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार हूं।"

फ्रांस के 24 वर्षीय खिलाड़ी ने 2011 में नानतेस के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी और उन्होंने क्लब के लिए 146 मैच खेले।

इसके बाद, 2015 में वेरेतु पांच साल के करार के लिए विला में शामिल हुए, लेकिन वह क्लब के साथ केवल 25 मैच ही खेल पाए।

Tags:    

Similar News